भगवान कल्कि जी का भजन सुनें और उनके चरणों में आश्रय लें। भगवान कल्कि जी के चरणों में आश्रय लेने के लिए नाम दर्ज कराएँ।
ईश्वर कहते हैं कि मैंने तुम्हें हवा दिया इसके लिए मैं तुमसे रूपये नहीं माँगता। अगर यदि मैं हवा ले लूँ तो तुम कितने घड़ी ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाकर जीवित रह सकते हो। ईश्वर कहते हैं कि मैंने तुम्हें जल दिया इसके लिए मैं तुमसे रूपये नहीं माँगता। अगर यदि मैं जल ले लूँ तो तुम कितने घड़ी बिना जल के जीवित रह सकते हो। ईश्वर कहते हैं कि मैंने तुम्हें आग दिया इसके लिए मैं तुमसे रूपये नहीं माँगता। अगर यदि मैं आग ले लूँ तो तुम कितने घड़ी बिना आग के जीवित रह सकते हो। यदि तुम मेरी पूजा करोगे तो क्या इसके लिए मैं तुमसे रूपये मागुंगा ? तुम क्यों रूपये का कलेक्सन करते हो ? तुम क्यों कहते हो डोनेशन - डोनेशन - डोनेशन ? क्या तुम मुझको रिश्वत दोगे ? यदि तुम मझको कुछ देना चाहते हो तो अपना मन और बुद्धि दो; इसके उपरांत तू मुझमें ही निवास करोगे ।
2 comments:
I like you
Jai shree kalki
Post a Comment